दलित युवती के साथ गैंगरेप, हत्या और बवाल के मामले में बड़ा एक्शन, इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज सब नपे

SHARE:

प्रतापगढ़ एसपी अनिल कुमार
Image Source : SOCIAL MEDIA
प्रतापगढ़ एसपी अनिल कुमार

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में दुर्गागंज बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाले दलित युवती की ड्यूटी के दौरान रेप व हत्या मामले में अब एसपी ने एक बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने दुर्गागंज बाजार में मामले को लेकर हुए बवाल में इंस्पेक्टर रानीगंज आदित्य कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज रोहित यादव को जिम्मेदार बनाया है, उन्होंने इस कारण इन्हें लाइन हाजिर भी कर दिया है।

अड़ियल रवैए से दुर्गागंज में हुआ बवाल

एसपी डॉ अनिल कुमार ने अपनी रिपोर्ट में दुर्गागंज में हुए बवाल का सीधा-सीधा इंस्पेक्टर रानीगंज आदित्य कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज रोहित यादव की लापरवाही को कारण बताया है, इस कारण एसपी ने प्रभारी निरीक्षक रानीगंज आदित्य सिंह, दुर्गागंज के चौकी इंचार्ज रोहित यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।

एसपी ने रानीगंज थाने की कमान क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह को सौंप दी है। एसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा कि प्रभारी निरीक्षक रानीगंज आदित्य सिंह के अड़ियल रवैए से दुर्गागंज में ग्रामीण भड़क गए थे। इसके साथ ही एसपी ने कई अन्य पुलिस अधिकारियों का भी तबादला किया है।

अन्य के भी हुए तबादले

एसपी ने इंस्पेक्टर गुलाब चंद्र सोनकर को कंधई का कोतवाल बना दिया है, इंस्पेक्टर अवन दीक्षित को पट्टी कोतवाली की कमान दी है। वहीं, पट्टी कोतवाल आलोक कुमार से कोतवाल पद से हटाकर सोशल मीडिया सेल का इंचार्ज बना दिया है। इसके अलावा, आसपुर देवसरा और नवाबगंज के थानाध्यक्षों की भी अदला-बदली की गई है। एसपी ने थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह को नवाबगंज थाने का चार्ज दिया, तो वहीं धीरेन्द्र ठाकुर को आसपुर देवसरा के इंचार्ज बनाया है।

(रिपोर्ट- बृजेश मिश्रा)

ये भी पढ़ें:

Good News: मथुरा का सफर होगा आसान, यमुना एक्सप्रेस वे और दिल्ली-आगरा हाईवे से जोड़ने की योजना को मिली मंजूरी

Source link

Khushi
Author: Khushi

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई